महाराष्ट्र

अहमदनगर के 61 गांवों में कडा लॉकडाउन

13 अक्तूबर तक केवल मेडिकल व दवाखाने ही शुरू रहेंगे

  • कोविड संक्रमण को रोकने प्रशासन ने लिया निर्णय

अहमदनगर/दि.4 – विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था. किंतु तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. वहीं विगत कुछ दिनों से अहमदनगर जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. जिसके मद्देनजर जिले के 61 गांवों में आज से लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के चलते आगामी 13 अक्तूबर तक अहमदनगर जिले के 61 गांवों में मेडिकल व दवाखानों को छोडकर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओें को पूरी तरह से बंद रखा जायेगा. इस आदेश में जिले की सभी तहसीलों के गांवों का समावेश किया गया है. जिसमें सर्वाधिक 24 गांव संगमनेर तहसील से जुडे हुए है. इसके अलावा श्रीगोंदा तहसील के 9, रहाता तहसील के 7 व पारनेर तहसील के 6 गांवों सहित अकोले, कर्जत, कोपरगांव, नेवासा, पाथर्डी, शेवगांव व श्रीरामपूर तहसीलों के भी कुछ गांवों का लॉकडाउन में समावेश किया गया है.

  • 424 वेरियंट के मरीज बढ रहे

अहमदनगर जिले में कोविड वायरस के 424 वेरियंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. ऐसे में जिन गांवों में 10 से अधिक कोविड संक्रमित है, वहां लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि, जिले में रोजाना 400 से 500 मरीज पाये जा रहे है और यहां पर पॉजीटिविटी रेट पांच फीसद से अधिक है.

Related Articles

Back to top button