महाराष्ट्र

लॉकडाउन लगना लगभग तय, आज ही निर्णय लेंगे सीएम

मंत्री असलम शेख ने दी जानकारी

मुंबई/दि.13 – राज्य में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कडे प्रतिबंधात्मक नियम लागू करने के साथ ही विक एन्ड लॉकडाउन भी लागू किया गया. किंतु कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रित नहीं हो रही है तथा लगातार बढती कोविड संक्रमितों की संख्या की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार बोझ बढता जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अब संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के विचार पर पहुंच चुकी है और लॉकडाउन लगाने का निर्णय लगभग निश्चित हो चुका है. जिसके बारे में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा आज ही घोषणा की जा सकती है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. जिसकी पुष्टि मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख द्वारा भी की गई है.
उल्लेखनीय है कि इस समय समूचे राज्य में कडा लॉकडाउन लगाये जाने के संदर्भ में चर्चा चल रही है. इसी विषय को लेकर मीडिया के साथ संवाद साधते हुए मंत्री असलम शेख ने कहा कि, सरकार द्वारा कोविड संक्रमण की चेन को तोडने का विगत एक सप्ताह से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस बात को लोगों ने बेहद गंभीरता से समझना चाहिए. साथ ही हम अचानक लॉकडाउन नहीं लगायेंगे, बल्कि सभी लोगों को भरोसे में लेेकर और पर्याप्त समय देते हुए लॉकडाउन लगाया जायेगा. साथ ही आगामी समय के लिए कूुछ बेहतरीन व प्रभावी गाईडलाईन भी बनाने का काम चल रहा है. जिसके बारे में मुख्यमंत्री द्वारा आज ही निर्णय लिया जायेगा. हालांकि इस बातचीत में मंत्री असलम शेख ने यह नहीं बताया कि, संभावित लॉकडाउन कितने दिनोें के लिए होगा.

Related Articles

Back to top button