मुंबई/दि.4- इन दिनों मुंबई महानगर में कोविड संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है. ऐसे में यदि रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितोें की संख्या 20 हजार के स्तर को पार कर लेती है, तो मुंबई महानगर में कडे प्रतिबंधों के साथ-साथ लॉकडाउन भी लागू किया जा सकता है. इस आशय की चेतावनी मुंबई मनपा के आयुक्त इकबालसिंह चहल द्वारा दी गई है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, अभी तुरंत मुंबई मनपा में लॉकडाउन लागू नहीं किया जा रहा, बल्कि हालात पर बेहद कडाई के साथ नजर रखी जा रही है.
वहीं दूसरी ओर कोविड संक्रमण के लगातार बढते खतरे को देखते हुए मुंबई के साथ-साथ अब ठाणे जिले में भी कक्षा 1 ली से 9 वीं की शालाओं को आगामी 31 जनवरी तक बंद करवा दिया गया है तथा फिलहाल इन दोनों जिलों में केवल 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएं ही चलेगी. साथ ही राज्य के अन्य इलाकों में सभी शालाएं पहले की तरह ही शुरू रहेगी. इसके अलावा राज्य में महाविद्यालयों के संदर्भ में उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्रालय द्वारा आज ही कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है तथा इस विषय को लेकर उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा राज्य के सभी विभागीय आयुक्तों, जिलाधीशों व कुलगुरूओें के साथ बैठक की जा रही है. इसके अलावा पुणे में भी सार्वजनिक यातायात, उद्यान, मॉल व शालाओं को लेकर कडे प्रतिबंध लगाये जाने की पूरी संभावना है. जहां पर उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक की जा रही है.