महाराष्ट्र

सप्ताहभर में लॉकडाउन के चलते 10 हजार करोड का फटका

मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स का लॉकडाउन को विरोध

पुणे/दि.22 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर 1 अप्रैल से संपूर्ण राज्यभर में कडे पाबंदियां लगा दी गई है जिसमें जीवनावश्यक वस्तुओं को छोडकर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए है. जिसकी वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था बिगड गई है. अगर लॉकडाउन और भी एक महीना चला तो डीएसडीपी अर्थात राज्य का उत्पादन डेढ फीसदी घटने की संभावना मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एडं एग्रीकल्चर के उद्योग निरीक्षक द्बारा व्यक्त की गई है.
संचारबंदी के चलते राज्य में सभी दूकानें व व्यापार, उद्योग बंद कर दिए गए है जिसकी वजह से उत्पादन घटा है. पिछले सप्ताहभर से लगायी गई पाबंदियों के चलते राज्य में व्यापार जगत को 10 हजार करोड रुपए का नुकसान हुआ है ऐसा मराठा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के निरीक्षण के पश्चात ज्ञात हुआ है. ऐसे ही एक महीने तक चलता रहा तो 1.5 प्रतिशत उत्पादन घटने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राज्यभर में लगाए गए लॉकडाउन का मराठा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स द्बारा विरोध दर्शाया गया है.

Related Articles

Back to top button