महाराष्ट्र

15 मई के बाद भी बढेगा लॉकडाउन

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज कहा

मुंबई/दि.8 – राज्य में विगत 5 अप्रैल से कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु लॉकडाउन लागू किया गया है, जो 15 मई तक चलेगा. इसके बावजूद भी राज्य में इस समय रोजाना 50 हजार से अधिक मरीज पाये जा रहे है और हालात अब भी अपेक्षित रूप से नियंत्रण में नहीं आये है. ऐसे में 15 मई के बाद भी कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढाना पड सकता है. ऐसा वक्तव्य राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा जारी किया गया है.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा इससे पहले 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक समूचे राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसे बाद में 15 मई तक आगे बढाया गया. किंतु इसके बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड संक्रमण की रफ्तार अब भी तेज है और हालात नियंत्रित नहीं हो पाये है. ऐसे में इस समय सबसे बडा सवाल यह है कि, क्या 15 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होगा अथवा जारी रहेगा, इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, राज्य में विगत 24 घंटों के दौरान 54 हजार 22 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ ही बीते कुछ दिनों से राज्य में रोजाना 50 हजार से अधिक संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. यदिं ऐसे हालात के बीच लॉकडाउन को खत्म किया जाता है, तो स्थिति एक बार फिर अनियंत्रित हो सकती है. वहीं इस समय कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने का भी खतरा है. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 15 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री टोपे के इस बयान को देखते हुए कहा जा सकता है कि, संभवत: मई माह के अंत तक समूचे राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button