महाराष्ट्र

एकदम से नहीं खुलेगा लॉकडाउन, धीरे-धीरे होगा अनलॉक

मंत्री आदित्य ठाकरे ने अनलॉक पर दिया स्पष्टीकरण

मुंबई/दि.27 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य में आगामी 1 जून तक लॉकडाउन लागू किया गया है और 1 जून के बाद लॉकडाउन को आगे बढाया जायेगा या शिथिल किया जायेगा, इसे लेकर सभी लोगों में जबर्दस्त उत्सूकता है. वहीं इस संदर्भ में राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि, अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सबकुछ एकसाथ नहीं खोला जायेगा, बल्कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चरणबध्द ढंग से अनलॉक किया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है, वैसे-वैसे कोविड टीकाकरण अभियान को आगे बढाया जा रहा है. इसे लेकर किसी ने भी चिंता नहीं करनी चाहिए और टीकाकरण केंद्रों पर भीडभाड नहीं करना चाहिए.
मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि, पिछली बार लॉकडाउन हटाने के बाद कोविड संक्रमितों की संख्या में अचानक उछाल आया था. अत: इस समय यद्यपि संक्रमितों की संख्या कम है, किंतु बावजूद इसके एकदम से सबकुछ अनलॉक नहीं किया जायेगा, क्योेंकि सरकार के लिए लोगों की जान बचाना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के लिए सरकार के पास मेगा प्लान है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच शानदार समन्वय है. इस समय प्रत्येक राज्य द्वारा केंद्र सरकार से अधिक से अधिक वैक्सीन मांगी जा रही है. यह मांग हम भी कर रहे है और जैसे-जैसे वैक्सीन उपलब्ध हो रही है, वैसे-वैसे टीकाकरण अभियान किया जा रहा है. इसके तहत आगामी सात दिनों के भीतर मुंबई में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने की तैयारी की गई है.

Related Articles

Back to top button