लोढ़ा को भेजा 1000 करोड़ की मानहानि का नोटिस

मुंबई/दि.15- राज्य के पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा और उनके दोनों बेटों को एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है. सात दिन में नोटिस का जवाब नहीं देने पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सिविल और मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में क्रिमिनल केस फाइल करने की जानकारी दी गई है.
रियलेटर नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट के वकील आनंद जोंधले के मार्फत ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए लोढा ग्रुप ऑफ कंपनी, मंगलप्रभात लोढ़ा, उनके दोनों बेटे- अभिनंदन और अभिषेक को भेजे नोटिस में दावा किया है. लोढ़ा कंपनी की ओर से एक समाचार पत्र में बयान दिया था कि याचिकाकर्ता हफ्ताखोर है, उसका लोढ़ा समूह से कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है. इस बारे में वकील जोंधले ने कहा कि उनके मुवक्किल प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. ऐसे में हफ्ताखोर कहे जाने से उन्हें मानसिक पीड़ा व व्यावसायिक नुकसान हुआ है.