एक साथ ही होंगे लोकसभा व विधानसभा के चुनाव
निर्वाचन विभाग ने शुरु की तैयारियां
भंडारा./दि.17- राज्य में कई वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा के मध्यावधि चुनाव होने की संभावना जताई है. साथ ही इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकते है. इस तरह की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि, वे किसी भी वक्त होने वाले चुनाव और एक ही समय पर दो चुनाव लेने के लिए तैयार है.
चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे इस समय राज्य के दौरे पर हैैं और उन्होंने अपने दौरे का प्रारंभ विदर्भ से किया है. जिसके तहत चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु वे भंडारा पहुंचे. जहां पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, किसी भी तरह के चुनाव की तैयारी महज एक माह में पूरी नहीं होती. बल्कि इसके लिए लंबा समय लगता है. ऐसे में अगले वर्ष होनेवाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश एवं निर्वाचन विभाग की जानकारी लेने हेतु यह दौरा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, वर्ष 2024 में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव सभंत: एक साथ लिए जाएंगे अब दोनों चुनावों को एकसाथ लेने के लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्दारा किए गए इस प्रतिपादन को ध्यान में रखते हुए अब सभी राजनीतिक दलों व्दारा चुनाव की तैयारियां शुरु करने की पूरी संभावना देखी जा रही है.