लोकसभा चुनाव इतिहास 2009
अमरावती संसदीय क्षेत्र एससी के लिए आरक्षित होने के बाद शिवसेना के अडसूल हुए विजयी
* रिपाइं से डॉ. राजेंद्र गवई रहे थे दूसरे स्थान पर
* इस चुनाव में 22 उम्मीदवार थे मैदान में
अमरावती/दि. 26 – वर्ष 2009 में अमरावती संसदीय क्षेत्र एससी के लिए आरक्षित हो गया था. इस कारण यहां से एससी उम्मीदवार ही चुनाव लड सकते थे. इस कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की तरफ से हैट्रीक करनेवाले अनंतराव गुढे यह चुनाव नहीं लड पाए थे. उनके स्थान पर आनंदराव अडसूल को मैदान में उतारा गया था. जबकि कांग्रेस-रिपाइं गठबंधन की तरफ से रिपाइं के उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र गवई ने यह चुनाव लडा था. इस चुनाव में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में थे. कांटे के हुए इस मुकाबले में शिवसेना के आनंदराव अडसूल 61 हजार 716 वोटो के अंतर से निर्वाचित हुए थे. उन्हें 3 लाख 14 हजार 286 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे डॉ. राजेंद्र गवई को 2 लाख 52 हजार 570 वोट मिले थे.
वर्ष 2009 के अमरावती लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 14 लाख 23 हजार 855 थी. यह संसदीय क्षेत्र एससी के लिए आरक्षित कर दिया गया था. इस कारण इस चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की तरफ से आनंदराव अडसूल को उम्मीदवारी दी गई थी. वें इस चुनाव के पूर्व बुलढाणा संसदीय क्षेत्र के सांसद थे. आनंदराव अडसूल के सामने कांग्रेस-रिपाइं गठबंधन के दादासाहब उर्फ रा. सू. गवई के पुत्र डॉ. राजेंद्र गवई ने अपना भाग्य आजमाया. इसके अलावा निर्दलीय के रुप में डॉ. राजीव जामठे, बसपा से गंगाधर गाडे, निर्दलीय प्रोफेसर मुकुंद खैरे, रिपब्लिकन पार्टी (खोरिपा) से गोपीचंद सूर्यभान मेश्राम, असम युनायटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट से ममता कांडलकर, निर्दलीय सुनील रामटेके, अमोल जाधव, राजू सोनोने, भारतीय बहुजन महासंघ की तरफ से डॉ. हेमंतकुमार माहुरे, निर्दलीय भाऊराव छापने, क्रांतिकारी जयहिंद सेना से केशव वानखडे, इंडियन मुस्लिम लिग से मनोहर बारसे, निर्दलीय मिथुन गायकवाड, बंड्या साने, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी से सुनील उगले, निर्दलीय सुधाकर रामटेके, आंबेडकरिस्ट रिपब्लिकन पार्टी से श्रीकृष्ण उबाले, निर्दलीय श्रीकृष्ण उमक, एड. सुधीर तायडे और विश्वनाथ जामनेकर आदि उम्मीदवारो ने चुनाव लडा था. इस चुनाव में कुल 7 लाख 32 हजार 492 मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव में भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार आनंदराव अडसूल और कांग्रेस-रिपाइं उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र गवई के बीच सीधा मुकाबला हुआ. इस चुनाव में शिवसेना के आनंदराव अडसूल 22.7 प्रतिशत वोट यानी 3 लाख 14 हजार 286 वोट लेकर निर्वाचित हुए. जबकि रिपाइं के डॉ. राजेंद्र गवई 2 लाख 52 हजार 570 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे. जबकि निर्दलीय डॉ. राजीव जामठे 64 हजार 438 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. एससी के लिए आरक्षित इस संसदीय क्षेत्र से शिवसेना की जीत होनेे पर भाजपा-शिवसेना कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था और अमरावती संसदीय क्षेत्र से पहली बार आनंदराव अडसूल मैदान में उतरने और उनकी हुई जीत का जोरदार जल्लोष मनाया गया था.
* उम्मीदवारों को मिले वोट
उम्मीदवार पार्टी वोट
आनंदराव अडसूल शिवसेना 314286
डॉ. राजेंद्र गवई रिपाइं 252570
डॉ. राजीव जामठे निर्दलीय 64438
गंगाधर गाडे बसपा 41775
प्रा. मुकुंद खैरे निर्दलीय 15912
गोपीचंद मेश्राम आरपी (के) 5153
ममता कांडलकर एयूडीएफ 4226
सुनील रामटेके निर्दलीय 3793
अमोल जाधव निर्दलीय 3495
राजू सोनोने निर्दलीय 3319
डॉ. हेमंतकुमार माहुरे बीआरएम 3195
भाऊराव छापने निर्दलीय 3029
केशव वानखडे केकेजेएचएस 3004
मनोहर बारसे आययूएमएल 2716
मिथुन गायकवाड निर्दलीय 2560
बंड्या साने निर्दलीय 1762
सुनील उगले पीआरबीपी 1633
सुधाकर रामटेके निर्दलीय 1412
श्रीकृष्ण उबाले एआरपी 1404
श्रीकृष्ण उमक निर्दलीय 1201
एड. सुधीर तायडे निर्दलीय 929
विश्वनाथ जामनेकर निर्दलीय 680
कुल 732492