महाराष्ट्र

लंडन बरो के महापौर सुनील चोपडा ने दी ठाकरे क्रीडा संकुल को भेंट

विलेपार्ले स्थित प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल का किया दौरा

मुंबई /दि.6– इंग्लैंड के शहर लंडन बरो (दक्षिण) के महापौर सुनील चोपडा ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया तथा इस दौरे के दौरान उन्होंने विलेपार्ले परिसर स्थित प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल को भेंट दी. जिनका क्रीडा संकुल के अध्यक्ष अरविंद रमेश प्रभु, सचिव डॉ. मोहन राणे, विश्वस्त राजू रावल व मकरंद येडुरकर सहित नारायण सावंत ने भावपूर्ण स्वागत किया.

बता दें कि, मुंबई के पूर्व महापौर व पूर्व विधायक डॉ. रमेश प्रभु ने विलेपार्ले (पूर्व) में भव्य क्रीडा संकुल स्थापित किया था. सन 1998 में स्थापित इस क्रीडा संकुल में 18 अलग-अलग क्रीडा प्रकार के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसके लिए इस क्रीडा संकुल में वैश्विकस्तर का जलतरण तालाब, जिम्नास्टीक विभाग, शूटींग रेंज, अत्याधुनिक व्यायाम शाला जैसे विभिन्न विभाग बनाए गए है. इन सभी विभागों को लंडन बरो के महापौर सुनील चोपडा ने भेंट दी और वहां से खिलाडियों सहित उपलब्ध कराई गई विविध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए समाधान भी व्यक्त किया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस क्रीडा संकुल के कई खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर अपने क्रीडा कौशल्य से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके है.

Related Articles

Back to top button