अमरावतीमहाराष्ट्र

धामनगांव रेल्वे में भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव सादगीपूर्ण मनाया

भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

धामणगांव रेलवे/दि.3-विष्णू के छठवें अवतार एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देवता भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा धामनगांव रेल्वे द्वारा सादगी पूर्ण मनाया गया. सुबह 9:00 बजे श्री मारुति देवस्थान स्थित भगवान परशुराम जी की मूर्ति का अभिषेक किया गया. चालीसा एवं आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. दोपहर में महावीर भवन में महिलाओं के विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इसके पश्चात भजन, नृत्य, हौजी एवं भगवान परशुराम जी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. राजस्थानी सांस्कृतिक नृत्य में कनिष्का पालीवाल, गौरी चौबे, खुशी राजपुरोहित, सिद्धि पांडे, दिशा चौबे ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. महिलाओं में परशुराम महिला सेवा समिती की रंजना चौबे, दीपा पालीवाल, राधा पालीवाल, चंचल शर्मा, भावना गोरिया, मंजू पुरोहित अमृता शर्मा, कंचन शर्मा, पूजा शर्मा, दीपाली शर्मा, राखी शर्मा, योगिता तिवारी ,कविता शर्मा, शिवानी पालीवाल, जया चौबे आदी ने प्रयास किया. शाम 7 बजे भगवान परशुराम जी की आरती एवं मान्यवरों के द्वारा परशुराम जी की प्रतिमा का पूजन किया गया तथा धामनगांव तालुका के वरिष्ठ नागरिक तलेगांव निवासी ओमप्रकाश गौतम, जयंत बोरगांवकर, ओमप्रकाश जोशी, संजू भाऊ मेने, प्रेम कुमार चौबे, रमेश शर्मा, चंद्रकांत बोकारे, अरुन क्षीरसागर आदि समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया गया.
प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश शर्मा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई श्री शर्मा ने भगवान परशुराम जी के भजन, श्रीरामजी , हनुमान जी, श्यामबाबा के भजन प्रस्तुत किए. योगिता तिवारी, गोपाल शर्मा ,अतुल शर्मा, मिनु शर्मा ने भी भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर डॉ. पवन शर्मा, वैभव पोतदार, संजुभाऊ मेने, राजेश चौबे आदि समाजबंधुओं ने अपने विचार व्यक्त कर भगवान परशुरामजी की जीवनी पर अपने विचार रख समाजबंधुओं से एकजुट रहने का आवाहन किया.
राजेश चौबे ने समाज को नई दिशा देने एवं समाज के उन्नति के विचार व्यक्त किए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय नागरिकों को समाजबंधुओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम के आयोजन हेतु अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा, परशुराम सेवा समिती, परशुराम महिला समिति एवं सभी समाज बंधुओं ने प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन समाज के सक्रिय कार्यकर्ता गणेश पालीवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हितेश गोरिया, भैय्याजी पांडे, प्रविण पोतदार, चारुदत्त काले, गोपाल शर्मा, सोनू शर्मा, वैभव पोतदार, गिरीश शर्मा, बबलु शर्मा, अमोल धनस्कर, श्याम घाटे, राहुल पोद्दार, राजेश ओझा, दीपक व्यास, अतुल शर्मा, गोपाल शर्मा, मधुभाऊ तिवारी, दिनकरराव रबड़ी, प्रविण शर्मा, धनंजय पदवाड, दीपक पुरोहीत, अनिल शर्मा, आनंद झामरे, चंद्रकांत बोकारे, जयकुमार पांडे, राम पंड्या, करण उपाध्याय, राजीव शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.

Back to top button