नई दिल्ली/दि. 17 – रसोई गैस सिलेंंडर के 15 दिनों में दाम बढाए गए है. जिसमें 14.2 किलो के सिलेंडर पर 50 रुपए बढा दिए गए है. उसी प्रकार 5 किलो के शॅाट सिलेेंडर पर 18 रुपए बढाए, 19 किलो के सिलेंडर पर 36 रुपए बढाए इन 15 दिनों में दो बार सिलेंडर के दाम बढने की वजह से गृहणियों का बजट बिगड चुका है.
देश में सबसे बडी तेल कंपनी आयओसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 142 किलों के बगैर सबसीडी वाला सिलेंडर अब 644 रुपए का हो गया है. उसी प्रकार कोलकाता में उसकी कीमत 670 रुपए, मुंबई में 644 रुपए व चेन्नई में 660 रुपए है. एलपीजी सिलेंडर के दाम सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनिया निर्धारित करती है. वेे हर महीने दामों की समीक्षा करते है. दाम बढने से पहले दिल्ली में 142 किलों का सिलेंडर 594 तथा कोलकाता में 620 रुपए, मुंबई में 594, चेन्नई में 610 रुपए का प्राप्त हो रहा था.