पॉप्युलर बुक डेपो के माधव गाडगील का निधन
पुणे/12 मार्च – पुणे में अंग्रेजी पुस्तक का दालन खुला करने वाले पॉप्युलर बुक डेपो के संस्थापक माधव लक्ष्मण गाडगील (92) का वृध्दावस्था के चलतेे हाल ही में निधन हो गया. वे अपने पश्चात पत्नी, दो बेटे सुनील व अशोक, बहूएं व नाती-पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं.
सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के जयकर ग्रंथालय में कुछ वर्ष नौकरी करने वाले गाडगील ने पहले डेक्कन बस स्टॉप के सामने स्थित पूना कॉफी हाऊस के पास 1954 में पॉप्युलर बुक डेपो शुरु किया. पुणे की शुरुआत की दूकानों में से एक ऐसी पहचान इस दालन को मिली.अल्पावधि में ही वाचकों को प्रिय होने वाला यह दालन 1961 में बंद पड़ गया. लेकिन गाडगील ने उम्मीद न छोड़ते हुए खंडुजीबाबा चौक के गोपाल कृष्ण गोखले रास्ते पर फिर से दालन स्थापित किया. मराठी, हिंदी और अंग्रेजी पुस्तकों की बिक्री और राज्यभर वितरण के कारण पॉप्युलर नाम वाचकों के लिये लोकप्रिय हो गया. 2018 में पॉप्युलर बुक डेपो बंद हो गया.