अमरावतीमहाराष्ट्र
पिंगलादेवी गढ पर महाचंडीका यज्ञ का आयोजन

लेहेगांव /दि.1– महाराष्ट्र की साढे तीन शक्तिपीठ में से अर्धशक्ति पीठ वाले पिंगलाई गढ पर पिंगलादेवी दर्शन के लिए इस वर्ष चैत्रमाह निमित्त 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है. 6 अप्रैल रामनवमी से देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड होने वाली है. इस वर्ष विश्वस्त मंडल की तरफ से चंडिका महायज्ञ का आयोजन 13 व 14 अप्रैल को किया गया है.
इसके अलावा हनुमान जयंती को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का आयोजन किया गया है. पिंगलादेवी गढ पर चैत्रमाह निमित्त नवरात्रोत्सव की शुरुआत हो गई है. विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. हर दिन मंदिर में हरिपाठ, प्रार्थना तथा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. साथ ही भजन का भी कार्यक्रम रहता है. सभी धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालु बडी संख्या में शामिल हो रहे है.