महाराष्ट्र

कर्ज लेकर एसटी कर्मचारियों का वेतन देगा महामंडल

परिवहन मंत्री ने कहा- गिरवी रखेंगे कुछ प्रापर्टी

मुंबई/दि.३१ – लगभग साढे पांच हजार करोड रुपए के घाटे में डूबे महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के सामने अब कर्ज लेकर कर्मचारियों के वेतन देने की नौबत आ पडी है. एसटी महामंडल कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए कर्ज लेंगा. शुक्रवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसटी महामंडल को कर्ज लेने के लिए कुछ संसाधन गिरवी रखना पडेगा. कर्ज के लिए एसटी महामंडल की किसी वस्तुओं को बेचा नहीं जाएगा.
परब ने कहा कि, कोरोना संकट के कारण पिछले सात-आठ महीने से एसटी घाटे में है. एसटी को चालू रखने के लिए न्यूनतम खर्च हेतु राज्य सरकार से ३६०० करोड रुपए मांगे गए है. लेकिन सरकार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एसटी महामंडल केवल सरकार पर निर्भर नहीं रह सकता है. इसलिए एसटी महामंडल ने कर्ज लेने का फैसला किया है. परब ने कहा कि, एसटी के कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन बकाया है. एसटी कर्मचारियों के वेतन पर प्रति महीने २९२ करोड रुपए खर्च होते हैं. इसलिए एसटी कर्मचारियों के बकाया वेतन में से तत्काल कितनी राशि दी जा सकती है. इस संबंध में चर्चा शुुरु है.

Related Articles

Back to top button