महाराष्ट्र

महामुवी चैनल का सर्वर और कंटेंट किया गया सिल

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की कार्रवाई

मुंबई/दि.२५ – बीते अनेक दिनों से गूंज रहे टीआरपी घोटाले मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने बडी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने महामुवी चैनल पर कार्रवाई की है. महामुवी चैनल का सर्वर और कंटेंट सिल किया है. अब जल्द ही इस चैनल का प्रसारण बंद होगा.
इसी दरम्यिान टीआरपी घोटाले मामले में क्राईम ब्रांच ने ३६०० पन्नों का दोषारोपपत्र कुछ दिनों पहले न्यायालय में दाखिल किया था. रिपब्लिक टीवी के अधिकारी विकास खानचंदानी और बार्क के पूर्व अधिकारी रोमिल रामगडीया, पूर्व कार्यकारी अधिकारी पार्थो दासगुप्ता के विरोध में दोषारोपपत्र दाखिल किया गया है. रिपब्लिक टीवी अधिकारी प्रिया मुखर्जी, शिवेंदू मुलेलकर, रॉबर्ट वॉल्टर और शिव सुंदरम् फरार बताए गए है.वहीं चैनल के लिए विज्ञापन द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए टीआरपी बढाकर देने की शिकायत बीएआरसी यानि ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउन्सिलिंग (बार्क) ने पुलिस थाने में दर्ज करायी थीं. इस घोटाले में रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी औरा बॉक्स सिनेमा शामिल होने की जानकारी नवंबर माह में मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पत्र परिषद में दी.

Related Articles

Back to top button