अमरावतीमहाराष्ट्र

6 मई को संत भूरा भगत जयंती निमित्त महाप्रसाद

हजारों भोले के भक्त लेंगे महाप्रसाद का लाभ

* रैली व सत्कार समारोह का आयोजन
वरूड/ दि. 5– स्थानीय श्री संत भूरा भगत कतिया समाज संगठना द्बारा संत श्री भूरा भगत की जयंती निमित्त 6 मई को भव्य महाप्रसाद व सत्कार समारोह का आयोजन पन्नालाल मानेकर के फार्म हाउस पंचायत समिति के समीप किया गया है. इस दौरान रैली व पुरस्कार वितरण भी किए जायेंगे, ऐसी जानकारी संगठना द्बारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई. भव्य महाप्रसाद के कार्यक्रम में सभी भोले के भक्तों से उपस्थित रहकर महाप्रसाद का लाभ लेने का आवाहन कतिया समाज द्बारा किया गया है.
संत शिरोमणी भूरा भगत महाराज के जयंती उत्सव कार्यक्रम में जिले के सभी कतिया समाज बंधु व भोले के भक्त सहभाग लेेंगे. 5 हजार से अधिक भाविकों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. महाप्रसाद के लिए लगनेवाले गेहूं, चावल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, रवा, शक्कर दिए जाने का आग्रह संगठना द्बारा किया गया है. सभी से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन संस्था अध्यक्ष शिवा नागवंशी, उपाध्यक्ष अनवर खुरवंशी, सचिव हुकुम नायक, कोषाध्यक्ष अजीत जावरे, सलाहगार शिवदास भंडारी, महासचिव गणेश आरसे, सदस्य भगवान नागवंशी, पीरतलाल धर्मवंशी, विनोद अमरवंशी, चंदु आरसे, सुमरू नागवंशी, बीरबल खुरवंशी, अंशवन अमरवंशी, बलराज जावरकर, सुकरलाल मेहलवंशी, बलराम अमरवंशी, सुखबीर ुखुरवंशी, मनोहर अमरवंशी, अंजली मेहलवंशी, देवकी नागवंशी ने किया है.
श्री संत भूरा भगत कतिया समाज संस्था की ओर से संत भूरा भगत की जयंती के निमित्त भव्य कलश यात्रा व समाज एकता रैली निकाली जायेगी. गर्मियों के दिनों को देखते हुए विविध जगहों पर शीतल जल व शरबत वितरण किया जायेगा. वहीं अमरावती जिले में विविध जगहों पर उल्लेखनीय सेवा देनेवाले समाज बंधुओं तथा गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों व शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक क्षेत्रों में सेवा देनेवाले महानुभावों का संस्था की ओर से शाल श्रीफल व सम्मान पत्र तथा नकद रकम प्रदान कर सत्कार किया जायेगा.

Back to top button