अयोध्या में बनेगा महाराष्ट्र भवन, सीएम योगी ने दी मंजूरी- शिंदे
दिवंगत बासाहब ठाकरे के नाम पर बनेगा भवन
मुंबई/दि.11- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन देगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध को मान लिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मंजूरी दे दी है. सीएम शिंदे ने अयोध्या में भूखंड मुहैया कराने के लिए दो बार मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था. रामलला के दर्शन और सरयू की महाआरती में शामिल होकर सीएम शिंदे रविवार देर रात मुंबई पहुंचे. सीएम शिंदे ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित महाराष्ट्र भवन को शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे का नाम दिया जाएगा. उन्होेंने महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाते हैं. प्रस्तावित भवन में अयोध्या जाने वाले राज्य के लोगों को रहने की व्यवस्था हो सकेगी. इसी साल जनवरी में सीएम योगी के मुंबई दौरे के समय भी शिंदे ने अयोध्या में जमीन देने के लिए उन्हें पत्र सौंपा था.