महाराष्ट्र

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित

जून-जुलाई में आएंगे रिजल्ट

मुंबई दी /१६-महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो गई है. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल और एचएससी की परीक्षा 4 मार्च से 07 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स बेहद असमंजस की स्थिति में थे. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार क्या इस साल ओमाइक्रोन के नए वेरिएंट के आने के बाद कोई परीक्षा होगी? यह सवाल कई छात्रों ने पूछा था.महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि, राज्य में HSC यानी 12वीं की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 के बीच होगी, जबकि SSC यानी 10वीं की लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए, राज्य भर के स्कूलों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और मूल्यांकन विशेषज्ञों के साथ परीक्षा कार्यक्रम पर पहले ही विस्तार से चर्चा की जा चुकी है और उनके बहुमूल्य सुझावों को शामिल किया गया है.

जून-जुलाई में आएंगे रिजल्ट

वर्षा गायकवाड़ ने कहा, हम कोशिश करेंगे कि 12वीं का रिजल्ट जून 2022 के दूसरे हफ्ते तक और 10वीं का रिजल्ट जुलाई 2022 के दूसरे हफ्ते तक घोषित कर दिया जाए. कोरोना प्रिवेंशन रूल्स का सख्ती से पालन करने पर ही सभी परीक्षाएं पास होंगी.

14 फरवरी से होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

राज्य में 12वीं, 10वीं के लिए प्रैक्टिकल, ग्रेड और मौखिक/आंतरिक अंक परीक्षा (प्रचलित प्रणाली के अनुसार) क्रमशः 14 फरवरी से 3 मार्च 2022 और 25 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा विविध हितधारकों के साथ प्रतिक्रिया और परामर्श के आधार पर की गई है.

Related Articles

Back to top button