-
मराठा आरक्षण को लेकर संघर्ष किया जायेगा तीव्र
कोल्हापुर/दि.२४ – मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की प्रमुख मांग के साथ ही मराठा समाज के लिए मंत्रिमंडल द्वारा लिये गये निर्णयों पर जल्द से जल्द अमल करवाने की मांग को लेकर आगामी १० अक्तूबर को एक दिवसीय महाराष्ट्र बंद आंदोलन किया जायेगा. इस आशय का निर्णय बुधवार को कोल्हापुर में हुई मराठा समाज की गोलमेज परिषद में लिया गया. साथ ही मराठा आरक्षण को लेकर अपना संघर्ष तीव्र करने का भी फैसला किया गया है. मराठा आरक्षण संघर्ष समिती के सुरेशदादा पाटिल की अध्यक्षता में आयोजीत एक गोलमेज परिषद में समूचे राज्य से आये विभिन्न मराठा संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे और सभी ने आगामी १० अक्तूबर को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र बंद रखे जाने के निर्णय का स्वागत किया. साथ ही सरकार से मांग की गई कि, आगामी ९ अक्तूबर तक मराठा समाज को बताया जाये कि, राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिये गये निर्णयों पर अमल कब व कैसे होगा.