अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महाराष्ट्र दिवस समारोह

अमरावती प्रतिनिधि श्रीमती समर्थ बाई रामभाऊजी काकड़े शासकीय औद्योगिक

चांदूर बाजार/दि.1 – श्रीमती समर्थभाई रामभाउ काकडे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चांदूर बाजार में महाराष्ट्र दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह 8 बजे कर्मचारियों एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ. पश्चात राष्ट्रगान एवं महाराष्ट्र गान के साथ महाराष्ट्र दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य तथा जिला व्यवसाय शिक्षण अधिकारी राम मुले ने महाराष्ट्र दिन का महत्व समझाकर बताया. कार्यक्रम में सतीश ढेपे, प्रमोद गुटे, नूतन कोल्हे, राजेंद्र चरडे, राजेंद्र नांदणे, किशोर शिरभाते, अक्षय बंड, फुसे, गिरे, माहुरे, शिल्पा खैरकर, श्रीमती माटे, कर्मचारी मोहन डहाणे, दशरथ नाईक, डी. एम. खेरडे, अनिल डोंगरे, संतोष चराटे सहित बडी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Back to top button