महाराष्ट्र

कोरोना से लडने में महाराष्ट्र अच्छा काम कर रहा

पीएम मोदी ने सीएम की तारीफ की, सीएम उध्दव ने भी पीएम का आभार माना

  • पीएम व सीएम के बीच हुई ‘फोन पे चर्चा’

मुंबई/दि.8 – कोरोना के खिलाफ जारी जंग में महाराष्ट्र द्वारा किये जास रहे कामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ ‘फोन पे चर्चा’ की. इस समय प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र द्वारा कोरोना काल के दौरान किये जा रहे कामों की सराहना करते हुए कहा कि, कोविड की दूसरी लहर का महाराष्ट्र द्वारा बेहतरीन तरीके से सामना किया जा रहा है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा इस महामारी से निपटने हेतु किये जा रहे काम बेहद सराहनीय है. वहीं इस बातचीत के दौरान अपनी सराहना के लिए सीएम उध्दव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किये.
बता दें कि, सीएम उध्दव ठाकरे ने कोविड टीकाकरण हेतु बनाये गये कोविन ऍप में पायी जा रही त्रृटियों के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था. जिसमें राज्य को अपना स्वतंत्र ऍप विकसित करने की अनुमति देने के संदर्भ में मांग की गई थी. सीएम उध्दव ठाकरे का पत्र मिलने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें सीधे फोन करते हुए महाराष्ट्र में कोरोना के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की. इस समय फोन पर बातचीत के दौरान सीएम उध्दव ठाकरे ने महाराष्ट्र को अधिक ऑक्सिजन मिलने का निवेदन करते हुए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कामों की विस्तृत जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button