महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने तय की पानी की नई दरें
अधिसूचना जारी, 1 जुलाई से लागू होंगी दरे
मुंबई/दि.17- महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से राज्य में जिन स्थानों पर जलापूर्ति की जाती है, ऐसे शहरों, ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में 1 जुलाई से पानी की संशोधित दरें लागू होगी. प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ठाणे के अंबरनाथ, अमरावती, यवतमाल, आर्वी, आकोट, गोंदिया, इगतपुरी, महाबलेश्वर, पाचगणी, माथेरान, चिखलदरा, जलगांव, बल्लारपुर सहित अन्य शहरों में जलापूर्ति योजना लागू है. इससे यहां पर 1 जुलाई से पानी की नई दरें लागू होंगी.
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की अंबरनाथ जलापूर्ति योजना के तहत घरेलू ग्राहकों से प्रति एक हजार लीटर के लिए 14 रुपए 63 पैसे दर प्रस्तावित की गई है. जबकि अमरावती, यवतमाल, गोंदिया, अकोट के लिए प्रति एक हजार लीटर के लिए 20 रुपए 90 पैसे वसूले जाएंगे. वहीं पाचगणी में घरेलू ग्राहकों से प्रति 1 हजार 500 लीटर के लिए 22 रुपए 55 पैसे, इगतपुरी में 20 रुपए 90 पैेसे और महाबलेश्वर में 19 रुपए 36 पैसे दर प्रस्तावित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार जो ग्राहक बिल वितरण के 15 दिन के भीतर बकाया सहित भुगतान नहीं करेंगे, ऐसे ग्राहकों से हर महीने 1 प्रतिशत की दर से विलंब शुल्क वसूला जाएगा.