महाराष्ट्र में लग सकता है कडा लॉकडाउन!
सीएम ठाकरे दो दिन में लेंगे निर्णय, मंत्री वडेट्टीवार ने दिये संकेत
-
संचारबंदी के बावजूद नियंत्रित नहीं हो रही कोविड संक्रमण की स्थिति
मुंबई/दि.१९ – इस समय राज्य में आगामी 30 अप्रैल तक संचारबंदी लागू करने के साथ ही कडे प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी किये गये है. किंतु इसके बावजूद हालात अब भी नियंत्रित होते दिखाई नहीं दे रहे. उलटे रोजाना ही कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार की चिंताएं बढती जा रही है. ऐसे में राज्य के राहत व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में एक बार फिर कडा लॉकडाउन लगाये जाने के संकेत दिये है. साथ ही यहां बुलायी गई पत्रकार परिषद में कहा कि, आगामी दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा इस बारे में निर्णय लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में फिलहाल लागू की गई संचारबंदी का अपेक्षित परिणाम दिखाई नहीं दे रहा. ऐसे में दिल्ली में लागू किये गये 6 दिन के लॉकडाउन के परिणामों का महाराष्ट्र सरकार द्वारा अध्ययन किया जा रहा है. मंत्री वडेट्टीवार ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र में लॉकडाउन नहीं बल्कि संचारबंदी लागू की गई है. वहीं कई व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन लगाये जाने का विरोध किया जा रहा था. किंतु आज जीवनावश्यक वस्तुओं के छोटे-बडे दुकानदारों सहित सभी व्यापारी संपूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे है. क्योंकि इस समय हर एक को अपनी जान बचाने की फिक्र है. इस बारे में सीएम उध्दव ठाकरे को जानकारी दे दी गई है और वे सभी से चर्चा करते हुए आगामी दो दिनों में कडे लॉकडाउन के संदर्भ में निर्णय लेंगे.