एड्स से मुक्ति की ओर बढ रहा महाराष्ट्र, अब राज्य में सिर्फ 10 हजार ही मरीज
10 साल में करीब सात गुना मरीज हुए कम
मुंबई./दि.31– कभी बेहद तेज रफ्तार से पैर पसार रही बीमारी एड्स पर अब राज्य में काफी हद तक काबू पा लिया गया है. अब महाराष्ट्र में करीब 10 हजार एड्स के मरीज ही बचे हैं. पिछले 10 सालों में राज्य में एड्स के मरीजों की संख्या में करीब सात गुना की कमी आई है. साल 2010 में राज्य में सबसे ज्यादा करीब 68 हजार एड्स के मरीज थे जबकि साल 2021 में एड्स के मरीजों की संख्या घटकर 9497 रह गई है. दो दशक पहले एड्स ने हाहाकार मचा रखा था. इलाज न होने के चलते लोग भी दहशत में थे. लेकिन अब हालात काबू में आते दिख रहे हैं. एड्स नियंत्रण संस्था के परियोजना संचालक चंद्रकांत डांगे ने बताया कि, साल 2007 के मुकाबले अब सिर्फ 14 फीसदी मरीज ही हैं.
महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्था के अंतर्गत 34 जिलों में 496 स्वावलंबी आईसीटीसी केंद्र हैं. इसके अलावा 6 मोबाइल आईसीटीसी केंद्र, 2 आईसीटीसी केंद्र और 10 पीपीई केंद्र भी हैं. राज्य में कुल 531 आईसीटीसी केंद्रों के जरिये एड्स के मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके अलावा 1811 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 92 ग्रामीण अस्पतालों, 166 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों, 1356 पीपी केंद्रों और 35 आईसीटीसी के साथ कुल मिलाकर 3 हजार 454 केंद्रों पर मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है. डांगे के मुताबिक मरीजों की संख्या में कमी सरकार की अथक कोशिशों का नतीजा है. राज्य के ग्रामीण इलाकों में स्थित अस्पतालों में मरीजों की जांच और सलाह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
* लगातार जांच के बाद हालात पर पाया काबू
राज्य में 2007 में 5 लाख 23 हजार 234 लोगों की जांच की गई थी जिनमें से 4552 संक्रमित पाए गए जिसके बाद कुल मरीज 59 हजार 625 हो गए. 2010 में 14 लाख 27 हजार 738 लोगों की जांच की गई थी और 3361 नए मरीजों के साथ एड्स पीडितों की संख्या बढकर 67 हजार 997 पहुंच गई. लेकिन इसे लेकर लगातार चल रहे जागरुकता अभियान का असर हुआ और साल 2021 में 25 लाख 70 हजार 753 लोगों की जांच की गई जिसके बाद 630 एड्स संक्रमित पाए गए और फिलहाल एड्स मरीजों की संख्या 9 हजार 497 है.
* एड्स पीडित गर्भवती महिलाओं की संख्या घटी
राज्य में एड्स पीडित गर्भवती महिलाओं की संख्या में भी काफी कमी आई है. साल 2007 में 6 लाख 45 हजार 949 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तो उनमें से 4552 एड्स पीडित पाई गई थी. साल 2010 में 10 लाख 39 हजार 757 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तो संख्या घटाकर 3361 हो गई. साल 2021 में 20 लाख 14 हजार 904 गर्भवती महिलाओं की जांच में जिनमें सिर्फ 630 एड्स संक्रमित मिली.
साल लोगों की जांच पॉजिटिव मिले कुल मरीज
2007 523234 4552 59625
2010 1427738 3361 67997
2015 2366352 1778 29728
2021 2570753 630 9497