महाराष्ट्र

वैक्सीन के दोनों डोज सर्वाधिक नागरिकों को देेने में महाराष्ट्र देश में सबसे अव्वल

राज्य में 28 लाख 66 हजार नागरिकों का हुआ टीकाकरण

मुंबई/दि.७कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत केवल वैक्सीन के सर्वाधिक डोज लगाने में ही महाराष्ट्र अव्वल नहीं, बल्कि राज्य के 28 लाख 66 हजार 630 नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाते हुए उन्हें सुरक्षित करने के काम में भी महाराष्ट्र समूचे देश में पहले स्थान पर है.
बता दें कि, अब तक राज्य में टीकाकरण अभियान के तहत 1 करोड 67 लाख 81 हजार 719 डोज लगाये जा चुके है. वहीं 5 मई को महाराष्ट्र में 1 हजार 586 टीकाकरण केंद्रोें पर कुल 2 लाख 59 हजार 685 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें 18 से 44 वर्ष आयुगुटवाले 1 लाख 53 हजार 967 नागरिकों का समावेश है. राज्य में अब तक 1 करोड 39 लाख 15 हजार 88 नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. जिसमें से 28 लाख 66 हजार 631 नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज दिये गये है. ऐसे में इस समय समूचे देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने के साथ ही अपने नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के मामले में भी महाराष्ट्र समूचे देश में सबसे अव्वल स्थान पर है. ऐसी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने दी है.

  • वैक्सीन का हो रहा योग्य प्रयोग

वैक्सीन के बर्बाद होने या व्यर्थ जाने का प्रमाण महाराष्ट्र में केवल 1 प्रतिशत है. ऐसे में वैक्सीन का योग्य प्रयोग करनेवाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा समय-समय पर अभिनंदन किया गया है. महाराष्ट्र के साथ ही राजस्थान में 1 करोड 35 लाख 97 हजार, गुजरात में 1 करोड 32 लाख 31 हजार, पश्चिम बंगाल में 1 करोड 14 लाख 75 हजार, कर्नाटक में 1 करोड 1 लाख 11 हजार नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है.

  • किस राज्य में कितने डोज उपलब्ध

– 5 मई को महाराष्ट्र में 2 लाख 59 हजार 685 नागरिकोें का हुआ टीकाकरण.
(यहां लोकमत से नक्शा लगाना है)

Related Articles

Back to top button