देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र के वाहनों पर हमला

सीमा विवाद और बढा

बेलगांव/दि.6- महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच बरसों से चल रहा सरहद का झगडा एक बार फिर विकराल रुप लेता नजर आ रहा हैं. आज मंगलवार को कन्नड रक्षण वेदीके संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के वाहनों पर हमला बोल दिया, पत्थरबाजी की. 6 वाहनों की तोडफोड होने की खबर हैं. उधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गट ने कर्नाटक को जैसे को तैसा उत्तर देने की चेतावनी दे दी. फलस्वरुप तनाव बढता दिखाई पड रहा हैं.
* मंत्री रुके, गौडा का दौरा
दरअसल आज महाराष्ट्र के दो मंत्री चंद्रकांत पाटील तथा शिवेंद्र राजे देसाई बेलगांव जाने वाले थे. नाहक वातवरण न बिगडे इस बात को ध्यान में रख यह दौरा मंत्रियों ने टाल दिया. किंतु कन्नड रक्षण वेदीके संगठन के नारायण गौडा बेलगांव पहुंचे. उनके कार्यकर्ताओं ने बेलगांव में रास्ता रोको आंदोलन भी किया. हिरबागेवाडी में टोल नाके पर महाराष्ट्र के छह वाहनों पर पत्थरबाजी कर तोडफोड कर दी. तथापी किसी यात्री के घायल होने का समाचार नहीं हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि कन्नड संगठन ने लाल और पीले झंडे लहराकर वातावरण को तंग कर दिया था. आज की घटना से मराठाभाषी भी तैश में आ गए हैं. वे जैसे को तैसा उत्तर देने की बोली बोल रहे हैं.

* सहनशक्ति का अंत न देखें
प्रदेश के उद्योग मंत्री और शिंदे गट के नेता उदय सामंत ने महाराष्ट्र के वाहनों पर पथराव की घटना को निषेधार्ह बताया. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र के लोगों की सहनशीलता की परीक्षा किसी को नहीं लेनी चाहिए. सामंत ने यह भी कहा कि, सीमा विवाद सर्वोच्च न्यायालय में हैं. दोनो राज्य अपना-अपना पक्ष प्रभावी रुप से रख सकता हैं. महाराष्ट्र ने यही भूमिका अख्तियार की हैं. सामंत ने यह भी कहा कि कनार्र्टक सरकार आज की घटना पर ध्यान दें, महाराष्ट्र के लोगों पर हल्ला करने वाले पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से उकसावे की हरकतें हो रही है वह बंद होनी चाहिए. सामंत ने कहा कि आक्रमकता क्या होती है, महाराष्ट्र यह भलीभांति जानता हैं. कर्नाटक सरकार को हस्तेक्षप कर ऐसी प्रवृत्ति को रोकना चाहिए.

Related Articles

Back to top button