नवंबर तक पूरी तरह अनलॉक हो जायेगा महाराष्ट्र
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जतायी अपेक्षा
अहमदनगर/दि.१० – राज्य में इस समय अनलॉक का पांचवा चरण शुरू हो गया है और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए छह माह पूर्व लगाये गये लॉकडाउन में काफी हद तक शिथिलता दी जा चुकी है. वहीं अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अपेक्षा जतायी है कि, आगामी नवंबर माह तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म हो जायेगा और सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया जायेगा. नगर जिले के दौरे पर आये स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से संवाद साधते हुए कहा कि, राज्य में चरणबध्द ढंग से सभी स्कूलो, धार्मिक स्थलों व व्यायाम शालाओं को खोल दिया जायेगा और नवंबर तक महाराष्ट्र को अनलॉक कर दिया जायेगा. ऐसे में अब सभी को और भी अधिक सतर्कता बरतना जरूरी है,क्योंकि कोरोना का खतरा इस समय तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ और हम सभी को कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ जीने की आदत डालनी पडेगी. उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में अब तक १२ लाख २९ हजार ३३९ संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो गये है. जिन्हें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. राज्य में कोरोना से ठीक होनेवाले मरीजों का प्रमाण ८१.६३ है. वहीं इस समय २ लाख ३६ हजार ४९१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है.