महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अगले चार-पांच दिन होगी जोरदार बारिश, ठाणे, रायगढ़

पालघर सहित कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई/दि.28 – पिछले कुछ दिनों से बरसात रूकी हुई है. लेकिन एक बार फिर अब जोरदार बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यह अनुमान जताया गया है. राज्य में 30 अगस्त से बरसात का ज़ोर बढ़ेगा. यह 5 सितंबर तक कायम रहेगा. परभणी, नासिक, ठाणे, रायगढ़, पालघर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मराठवाडा सहित विदर्भ के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.
बंगाल की खाड़ी में कम दाब का क्षेत्र तैयार हो रहा है और उनके पश्चिम और मध्य भारत की ओर बढ़ने की संभावनाएं तैयार हो रही हैं. इस वजह से महाराष्ट्र के कई इलाकों में आने वाले चार से पांच दिनों तक जोरदार बारिश होने का अनुमान है.

थोड़े दिनों से राज्य में बरसात थमी हुई थी. अब कुछ दिनों से मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. दो दिनों पहले राज्य भर में अचानक तापमान बढ़ने लगा और लोगों को अत्यधिक गर्मी और उमस महसूस हो रही है. कई जगहों में तो तापमान अचानक 4 से 5 डिग्री सेल्शियस तक बढ़ गया है. कई शहरों में आज का तापमान 30 डिग्री सेल्शियस रिकॉर्ड किया गया है. अगस्त के पहले हफ्ते राज्य में ज्यादातर जगहों में बारिश का जोर कायम रहा. दूसरे और तीसरे हफ्ते कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात हुई.
वैसे औरंगाबाद और उसके आस-पास के क्षेत्रों की बात करें तो अगस्त के पहले हफ्ते भी 19.9 मिमी यानी बहुत कम बरसात हुई. 16 से 23 तारीख तक राज्य में हर जगह हल्की या मध्यम बारिश हुई. इस दौरान 100 मिमी बरसात का औसत रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद बरसात एकदम से थम गई. अब एक बार फिर बरसात का कमबैक होने वाला है.

Back to top button