-
सभी से सतर्क व सजग रहने का आवाहन
मुंंबई/दि.२० – इस समय देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रही है तथा दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में भी कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. विगत दो दिनों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में qचताजनक ढंग से वृध्दि हुई है. जिसे देखते हुए राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने जनता को सतर्क व सजग रहने का आवाहन किया है. साथ ही कहा है कि, अगर महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर आती है, तो यह सभी के लिए काफी महंगा और भारी पडेगा. ऐसे में राज्य सरकार अपनी ओर से तो तमाम आवश्यक कदम उठा रहीं है, लेकिन राज्य के सभी लोगों को भी जिम्मेदार बनना पडेगा. रत्नागिरी में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना को लेकर तेजी से बदल रहे हालात पर qचता व्यक्त की और कहा कि, जिस तरह दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फिर से फैल रहा है, उसे देखते हुए राज्य सरकार ने तमाम आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिये है. स्वास्थ्यमंत्री टोपे के मुताबिक मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टंqसग का पालन नहीं करने की वजह से दिल्ली सहित केरल में कोरोना को लेकर हालात बिगड गये है. ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों को पहले ही सचेत हो जाना चाहिए. उन्होंने इन दिनों तेजी से बढ रहीं कोरोना संक्रमितों तथा कोरोना से होनेवाली मौतोें की संख्या को देखते हुए कहा कि, कोरोना को मजाक अथवा हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि अपने स्वास्थ्य की फिक्र करते हुए स्व अनुशासन का पालन करना चाहिए. तभी हम सभी लोग कोरोना की दूसरी लहर को आने से रोक सकेंगे.