महाराष्ट्र

कल नहीं होगा महाराष्ट्र बंद

मराठा सकल महासंघ ने पीछे खींचे कदम

मुंबई/दि.९ – मराठा आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम स्थगनादेश दिये जाने का निषेध करते हुए आरक्षण की मांग को लेकर विविध मराठा संगठनों द्वारा शनिवार १० अक्तूबर को ‘महाराष्ट्र बंद‘ का आवाहन किया गया था, लेकिन इससे पहले ही सरकार द्वारा कई मांगों को मान्य कर लिये जाने की वजह से इस आंदोलन को पीछे लिया जा रहा है. ऐसी जानकारी मराठा सकल महासंघ के अध्यक्ष सुरेश पाटिल द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मराठा समाज के प्रतिनिधियों ने इस विषय को लेकर विस्तृत चर्चा की. जिसके बाद इस बंद को पीछे लिये जाने का निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मराठा सकल महासंघ के अध्यक्ष सुरेश पाटिल ने कहा है कि, चूंकि सरकार द्वारा मराठा समाज की विभिन्न प्रलंबित मांगों को मान लिया गया है और मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सरकार ने सकारात्मक भुमिका दर्शायी है. ऐसे में शनिवार १० अक्तूबर को किया जानेवाला आंदोलन पीछे ले लिया गया है.

Back to top button