मुंबई/दि.22 – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा विगत कुछ दिनों के दौरान एनसीबी द्वारा नशिले व मादक पदार्थों के खिलाफ एक के बाद एक की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि, इस कार्रवाईयों के जरिये कुछ ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, मानो पूरी दुनियाभर के नशिले व मादक पदार्थ केवल महाराष्ट्र में ही है और महाराष्ट्र मानो मादक पदार्थों का गढ है, इसके लिए काफी हद तक एनसीबी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरूपयोग भी किया जा रहा है.
नागपुर प्रादेशिक न्याय सहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला के डीएनए विभाग तथा वन्यजीव डीएनए विश्लेषण विभाग का आज मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के हाथों ऑनलाईन तरीके से उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार उपस्थित थे. इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, विगत दिनों मुंबई पुलिस द्वारा करीब 27 करोड रूपयों की हेरोईन पकडी गई थी. किंतु उसमें फिल्मी दूनिया के किसी हीरो-हीरोईन का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में उस कार्रवाई को कोई प्रसिध्दी नहीं मिली. जबकि छिटपूट मामलों को इन दिनों काफी बढा-चढाकर पेश किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र पुलिस अपने आप में बेहद मजबूत है और अब तक के इतिहास में महाराष्ट्र पुलिस ने कई उल्लेखनीय कार्य किय है. किंतु इन दिनों महाराष्ट्र पुलिस को भी नाकारा साबित करते हुए बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.