महारेरा शुरु करेगा नागपुर-पुणे में प्रत्येक माह विशेष चर्चासत्र
नए गृहनिर्माण प्रकल्पो के रजिस्ट्रेशन में होगी सहायता

* परेशानी का समाधान करने उपस्थित रहेगे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी
* 22 जनवरी को नागपुर में होगा पहला चर्चासत्र
मुंबई /दि.18– नागपुर और पुणे विभाग के डेवलपर को नए गृहनिर्माण प्रकल्पो का महारेरा के पास रजिस्ट्रेशन करते समय सहायता होने के लिए मुंबई मुख्यालय में ही होनेवाले चर्चासत्र इस माह से नागपुर और पुणे में भी शुरु होनेवाले है. पहला चर्चासत्र 22 जनवरी को नागपुर में होनेवाला है.
नए गृहनिर्माण प्रकल्प का महारेरा के पास पंजीयन करते समय सदस्य रहे स्वयंविनियामक संस्था के विशेषज्ञों की सहायता होती रही तो भी बिल्डरो को जानकारी के अभाव में दुविधा का सामना करना पडता है. इसके समाधान के लिए महारेरा के मुख्यालय में हर सप्ताह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चासत्र होता है. इस कार्यशाला में संबंधितो के प्रकरण पर समाधान करने का प्रयास किया जाता है. इसी तरह की कार्यशाला नागपुर और पुणे में आयोजित करने की बिल्डरो की मांग थी. इस कारण महारेरा ने नागपुर और पुणे में हर माह एक दफा कार्यशाला लेने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत नागपुर से की जानेवाली है.
* बिना रजिस्ट्रेशन के विज्ञापन नहीं किया जा सकता
किसी भी नए गृहनिर्माण प्रकल्प का महारेरा के पास रजिस्ट्रेशन किए बगैर उस प्रकल्प का विज्ञापन नहीं किया जा सकता. नए गृहनिर्माण प्रकल्प को रजिस्ट्रेशन नंबर देने के लिए महारेरा ने कानून विषयक, आर्थिक और तकनीकी मापदंड क्या होने चाहिए यह स्पष्ट रुप से ठहराकर दिया है. प्रस्तावित गृहनिर्माण प्रकल्प को महारेरा रजिस्टर नंबर मिलना आसान होने के लिए मुख्यालय में सप्ताह में एक बार संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चासत्र के माध्यम से आमने-सामने समस्या का निवारण किया जाता है. अब यह चर्चासत्र प्रति माह एक नागपुर और पुणे में भी शुरु किया जा रहा है. इसकी शुरुआत नागपुर से की जा रही है. प्रकल्प पंजीयन प्रक्रिया में आवश्यक सभी सहायता करने का महारेरा का प्रयास है. आवेदको को व्यवस्थित कागजपत्र की पूर्तता कर अपेक्षित जानकारी व्यवस्थित देने पर उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर जल्द मिलने में निश्चित रुप से सहायता होगी.
– मनोज सौनिक, अध्यक्ष, महारेरा.