महाराष्ट्र

महारेरा की नई वेबसाईट अंतिम चरण में

फरवरी के अंत में कार्यान्वित होने की संभावना

मुंबई/दि.30– महारेरा में 5 वर्ष पूर्व मई 2017 में स्थापना के समय तैयार की वेबसाईट ने समय के साथ आमुलाग्र बदलाव करना शुरु किया है. नई वेबसाईट महारेराक्रिटी यानी शिकायत और विनियामक एकात्मिक तंत्रज्ञान पर अंमल, इस नाम से पहचानी जाएगी. फरवरी के अंत तक यह वेबसाईट पुरी तरह शुरु होना अपेक्षित है. इस कारण तकनीकि तौर पर वर्तमान वेबसाईट इस दौरान कुछ दिनों के लिए बंद रखनी पडेगी. यह वेबसाईट इस्तेमाल करने वाले स्नेही रहनेवाले है. ग्राहकों को उपयुक्त साबित हो ऐसे अनेक घटक इसमें रहने वाले है. इसमें विशेष रुप से शिकायत दर्ज करने में अधिक आसानी होने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा वर्तमान प्रकल्प की ग्राहको को सहजता जानकारी उपलब्ध होने के लिए संक्षिप्त रुप में प्रकल्प स्थिति की महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाईट पर रहने वाली है. इस कारण मकान खरीददारों को निवेश किए रहे अथवा करना रहा तो संबंधित प्रकल्प की स्थिति आसानी से उपलब्ध होनेवाली है. इसमें विकास काम के लिए भी अनेक घटक है. इसमें विशेष यानी विकास काम का प्रपत्र 1, 2 और 3 तिमाही और प्रपत्र 5 साल का प्रस्तुत करना पडता है. अनेक पन्नों के दस्तावेज रहते है. वेबसाईट कार्यान्वित होने के बाद यह जानकारी आसानी से भरने में सुविधा की गई है. इस नई वेबसाईट के कारण कुल स्थाई संपदा क्षेत्र में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और कार्यक्षमता बढने में सहायता होगी, ऐसा महारेरा का प्रयास रहने वाला है.

Related Articles

Back to top button