लिव इन रिलेशन में महाविकास आघाडी सरकार, पांच वर्ष नहीं टिकेगा रिश्ता
नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज
हिं.स./दि.३१
मुंबई -राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के संदर्भ में एक साक्षात्कार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, इस तीन पहियेवाले सरकार में स्टेअरिंग किसके हाथ में है, यहीं पता नहीं चल पा रहा है. साथ ही यह सरकार किसी परिवार की तरह काम नहीं कर रही, बल्कि तीनों दल आपस में लिव इन रिलेशनशिप की तरह रह रहे है और यह रिश्ता पांच वर्ष नहीं टिकनेवाला है. इस साक्षात्कार के दौरान नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राज्य में इस समय मुंबई-पुणे सहित सभी शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बडी तेजी से बढ रही है और १५ अगस्त तक यह आंकडा अपने उच्चतम स्तर पर रहेगा. जिसके बाद सितंबर माह से इस संख्या में कमी आना शुरू होगी, लेकिन इस समय राज्य सरकार द्वारा जिस तरह से काम किया जाना अपेक्षित है, वैसा काम नहीं हो रहा. साथ ही उन्होंने बताया कि, वे लगातार राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य की गंभीर होती स्थिति के बारे में सुचित कर रहे है, लेकिन सत्ता पक्ष द्वारा उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. उन्होेंने यह भी कहा कि, इस समय मुंबई सहित समूचे राज्य में कोरोना टेस्टिंग बढाये जाने की सख्त जरूरत है, लेकिन ऐसा भी नहीं किया जा रहा. वहीं समूचे देश में कोरोना के चलते सर्वाधिक मौते भी महाराष्ट्र में ही हुई है. कींतु ऐसे समय राज्य सरकार से जिस तरह की गंभीरता व सक्रियता अपेक्षित है, वैसी गंभीरता व सक्रियता सरकार द्वारा उठायी नहीं जा रही.