महाराष्ट्र

पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी महाविकास आघाडी सरकार- एड. यशोमति ठाकुर

मुंबई/दि.१७ – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार स्थिर है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, ऐसा विश्वास महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. बैंगलुरू से दिशा को हिरासत में क्योें लिया गया, यह पूछनें का लोकतंत्र में अधिकार है. पूजा चव्हाण के मामले में उन्होंने बात करने से परहेज किया. वह देहू में मीडिया से बातचीत कर रही थी. इस समय मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में अच्छा काम किया जा रहा है.
उध्दव ठाकरे के विचार व्यापक है और नेतृत्व कौशल भी बेहतरीन है. यह सरकार पांच साल पूरा करेगी. छोटी-बडी मुश्किलें आती रहती हैं, उससे हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है. हम स्थिर है. हममें निरंतरता हैं. इसलिए हम पांच साल पूरे करेंगे. ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. पूजा चव्हाण मामले में उन्होंने मीडिया के सामने बोलने से इन्कार किया. मुख्यमंत्री ने जो कहा है वैसे ही मामले की जांच शुरू हैं. वह पूर्ण होने पर इस विषय में बातचीत हो सकती है. यह भी वे बोलती नजर आयी.

Related Articles

Back to top button