महाराष्ट्र

महावितरण का अभियंता 2 हजार की रिश्वत लेते हुए धरा गया

एसीबी विभाग की कार्रवाई

वर्धा/दि.25- नेट मिटरिंग और बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए महावितरण के सहायक अभियंता मधुसुदन पेठे (46) ने साढे तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की. समझौते के बाद दो हजार की रिश्वत लेते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई बोरगांव मेघे के महावितरण कार्यालय में गुरुवार 24 अप्रैल को की गई.
शिकायतकर्ता का सोलर पैनल लगा देने का व्यवसाय है. उसके ग्राहक के घर सोलर पैनल है. रिश्वतखोर अभियंता ने ऑनलाइन नेट मीटरिंग किया रहने से ग्राहक को ज्यादा बिल हा रहा है, ऐसी शिकायत संबंधित ग्राहक ने अभियंता के पास की थी. ग्राहक का ऑनलाइन नेट मिटरिंग तथा विद्युत आपूर्ति सुचारु कर देने के लिए साढे तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. आखिरकार शिकायतकर्ता ने परेशान होकर 24 अप्रैल को वर्धा एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की. कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोर अभियंता ने 2 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारी. एसीबी के दल ने उसे रंगे हाथ पकड लिया.

* अभियंता के घर की तलाशी
रिश्वतखोर अभियंता मधुसूदन पेठे के घर की एसीबी के दल ने तलाशी शुरु की है. उसका मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया गया है. यह कार्रवाई प्रभारी उपअधीक्षक संदीप मुपडे के मार्गदर्शन मेें निरीक्षक अरविंद राउत, मंगेश गंधे, प्रशांत वैद्य, पंकज डहाके, पंकज टाकोने, राखी फुलमाली, शीतल शिंदे, प्रीतम इंगले, लक्ष्मण केंद्रे, प्रशांत मानमोडे, गणेश पवार, मनीष मसराम, विनोद धोंगडे ने की.

Back to top button