महाराष्ट्र

महावितरण का बिजली ग्राहको को झटका

बकाया किया जायेगा वसूल

मुंबई/दि. १६ – कोरोना के समय बिजली ग्राहको को बिजली बिल में सहूलियत मिलने की संभावना कम है. जिसकी वजह से महावितरण ने बिजली बिल वसूली संदर्भ में परिपत्रक जारी किया है. परिणाम स्वरूप बिल की सहूलियत की संभावना कम है. बिजली बिल वसूली के निर्देश भी महावितरण ने दिए है. इस संदर्भ में मार्गदर्शक सूचना जारी की है.
सभी बकाया और चालू बिजली बिल दिसंबर २०२० तक वसूल किया जाए, ऐसा निर्देश दिया गया है. १ अप्रैल से ६४.५२ लाख लघुदाब ग्राहको ने बिजली बिल के लिए अभी तक कोई भी रकम भरी नहीं है.परिणामस्वरूप बकाया वसूल मिशन मोड में सभी स्तर पर करना है. प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में वसूली की प्रगति पर ध्यान रखेंगे. बिजली बिल चरण-चरण में भरने के लिए नई नीति को मंजूरी दी गई है. आनलाइन बिजली बिल भरने संबंध में ग्राहको को जानकारी दे. समाजमाध्यम का उपयोग करे. ज्यादा बकाया बिल वालो से मुलाकात कर बिल भरे. बकाया और चालू बिजली बिल वसूल करने के लिए, बिजली बिक्री बढ़ाने के लिए सभी संभावित कार्य करे. बिजली बिल भरना क्यों जरूरी है. यह ग्राहको को समझाए. ऐसी सूचना महावितरण ने कर्मचारियों से की है.

ऑन स्पॉट होगा मीटर रिडिंग

ग्राहको की प्रत्येक जगह पर जाकर मीटर रिडिंग, बिजली बिल छपाई, बिजली बिल वितरण शुरू होगा. बिल की वसूली के लिए सम्मेलन किया जायेगा. ग्राहको को चरण-चरण में बिजली बिल भरने की सुविधा भी दी जायेगी.

Back to top button