महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आपसी खींचतान में गिरेगी महायुती सरकार

हेमंत पाटील का दावा

मुंबई/दि.15– इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील ने दावा किया कि शिवसेना और राकांपा को तोड़कर बनी महायुती सरकार में बाहर से सब कुछ ऑलवेल बताया जा रहा है. किन्तु आपसी खींचतान में ही यह सरकार गिर जाएगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के मनसूबे अजीत पवार को राज्य का नेतृत्व सौंपना है. जबकि पवार पर भाजपा ने सिंचाई परियोजना में घोटाले के आरोप किए थे. पाटील के अनुसार आने वाले दिनों में और भी बड़े राजनीतिक घालमेल देखने मिलेंगे.
पाटील ने कहा कि अच्छे विभाग के लिए राकांपा के पवार तथा प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह तक लॉबिंग की. जिससे शिंदे गट शिवसेना के नेताओं में नाराजगी आ गई है. विधायकों की यह नाराजगी शिंदे सरकार के लिए संभालना मुश्किल होगा. पहले ही शिवसेना से अलग हुए इस गुट के विधायकों में असंतोष उफान पर होने का दावा कर कहा कि शिंदे का राजनीतिक भविष्य खतरे में है.

Related Articles

Back to top button