महाराष्ट्र

मोदी द्वारा ली गई 10 सभा में से 9 सीटों पर महायुति की जीत

मुंबई /दि. 25– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार में 10 निर्वाचन क्षेत्रों में सभा ली. उन्होंने 8 नवंबर को धुले जिले से प्रचार की शुरुआत की तथा मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान पर मोदी के सभा का समापन हुआ. विशेष यानी इन सभी 10 निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के उम्मीदवारों को शानदार जीत मिली है.
धुले में महायुति के भाजपा उम्मीदवार अनूप अग्रवाल के लिए मोदी ने सभा ली. यहां ठाकरे गुट ने अनील गोटे को उम्मीदवारी दी थी. इस लडाई में अग्रवाल 45 हजार वोट से निर्वाचित हुए. नाशिक पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के महायुति के भाजपा उम्मीदवार राहुल ढिकले के लिए नरेंद्र मोदी ने जनसभा ली. यहां महाविकास आघाडी के गणेश गीते मैदान में थे. यहां राहुल ढिकले ने 87 हजार वोटों से जीत हासिल की. अकोला में मोदी ने महायुति के उम्मीदवार के लिए सभा ली. यहां अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार विजय अग्रवाल और कांग्रेस के साजीद खान में मुकाबला हुआ. इसमें साजीद खान निर्वाचित हुए. मोदी की नांदेड जिले में भी सभा हुई. यहां किनवट निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के भाजपा उम्मीदवार भीमराव केराम के खिलाफ महाविकास आघाडी के प्रदीप नाईक के बीच मुकाबला हुआ. इसमें केराम ने 5636 वोट से जीत हासिल की.
चंद्रपुर जिले के चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की सभा हुई. गढचिरली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा महायुति के उम्मीदवार बंटी भांगडिया थे. उन्हें महाविकास आघाडी के मनोहर पारे की चुनौती थी. बंटी भांगडिया 9856 वोट से निर्वाचित हुए. सोलापुर जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा ली. यहां सोलापुर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के उम्मीदवार विजयकुमार देशमुख के खिलाफ महाविकास आघाडी के महेश कोठे के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें विजयकुमार देशमुख को जीत मिली. पुणे के कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र में भी मोदी की जनसभा हुई. महायुति के भाजपा उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल को महाविकास आघाडी के चंद्रकांत मोकाटे की चुनौती थी. यहां चंद्रकांत पाटिल निर्वाचित हुए. इसी तरह छत्रपति संभाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र में भी मोदी की सभा हुई. संभाजी नगर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अतुल सावे को एमआईएम के इम्तियाज जलील और महाविकास आघाडी के लहू शेवाले ने चुनौती दी थी. यहां से अतुल सावे 2161 वोट के विजयी हुए. पनवेल में भी नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई. यहां भाजपा नेता प्रशांत ठाकुर को महाविकास आघाडी के शेकाप के बालाराम पाटिल की चुनौती थी. यहां ठाकुर ने 51 हजार 91 वोट लेकर जीत हासिल की. मुंबई में 36 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते है. भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के लिए मोदी ने सभा ली थी. यहां उन्हें महाविकास आघाडी के आसीफ झकारिया की चुनौती थी. यहां से आशीष शेलार को शानदार जीत मिली.
——————-

Back to top button