माहेर फाउंडेशन ने किया वसंत गडकर का निषेध
संत श्रेष्ठ तुकाराम की अवमानना पर जताया संताप

अमरावती /दि.22– संत श्रेष्ठ जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज की गाथा एवं सदेह वैकुंठ गमन के संदर्भ में बालकृष्ण जनार्दन गायकवाड उर्फ वसंत गडकर नामक कीर्तनकार द्वारा किए गए अवमानजनक वक्तव्य का माहेर फाउंडेशन द्वारा तीव्र निषेध किया गया है. साथ ही समय पडने पर वसंत गडकर नामक कीर्तनकार को कडा सबक सिखाने की चेतावनी भी दी गई है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में माहेर फाउंडेशन की अध्यक्षा दीपाली विधले सहित दिपा तायडे, शारदा उईके व विजया फाटकर ने कहा है कि, संत श्रेष्ठ जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज समस्त वारकरी, फडकरी व दिंडीकरी संप्रदाय के आराध्य है. जिनके संदर्भ में खुद को कीर्तनकार कहनेवाले बालकृष्ण जनार्दन गायकवाड उर्फ वसंत गडकर द्वारा की गई अवमानजनक टिप्पणी के चलते सभी की भावनाएं आहत हुई है. अत: इस कीर्तनकार को माफ नहीं किया जा सकता. अत: संतों का अपमान करनेवाले कीर्तनकारों को समाज से बहिष्कृत किया जाना चाहिए.