महाराष्ट्रयवतमाल

दारव्हा के माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया गणगौर उत्सव

गाजे-बाजे के साथ निकाला गणगौर बिंदोरा

* पारंपरिक वेशभूषा में हुई सहभागी
अमरावती/दि.12-दारव्हा के माहेश्वरी महिला मंडल ने हर त्यौहार को मनाते हुए अपनी संस्कृति का जतन करने की परंपरा आज भी बरकरार रखी है. इसी परंपरा का पालन करते हुए हाल ही में मंडल की संखियों ने गणगौर उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया. प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेन लाइन दारव्हा से गणगौर बिंदोरा गाजे- बाजे के साथ निकाला गया. जिसमें सभी सखियां पारंपरिक वेशभूषा के साथ सजधज कर व सोलह श्रृंगार के साथ शोभायात्रा में सहभागी हुई. लोकनृत्य का प्रदर्शन करते हुए मांगलिक कार्यक्रमों को बड़ी ही सुंदरता से प्रस्तुत किया.
महिलाओं के लिए गणगौर काफी महत्वपूर्ण होता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए गणगौर व्रत करती हैं. गणगौर व्रत के दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. माहेश्वरी महिला मंडल की सभी महिलाओं ने श्रृंगार कर बडे ही भक्तिभाव से शिव और गौरा की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर काजल रितेश गांधी, प्रीति महेश गांधी, माधुरी कमलेश गांधी सहित अन्य सखियाेंं की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button