महाराष्ट्र

ज्वेलर्स की हत्या व लूटपाट के मुख्य आरोपी सूरत से गिरफ्तार

मुंबई/दि.५ – महानगर के दहिसर इलाके में ज्वेलर्स की दिन दहाडे गोली मारकर हत्या के बाद लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को सूरत के पीथमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. पकडे गए आरोपियों ने मुंबई आकर ज्वेलर्स की रेकी की थी. बाद में दूसरे आरोपियों को वारदात को अंजाम देने भेजा था. रविवार को गिरफ्तार आरोपियों के नाम बंटी पाटीदार और प्रमोद लखरिया है. पुलिस अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पाटीदार ने हत्या और डकैती से 25 दिन पहले मुंबई पहुंचकर रेकी की. उसके साथी प्रमोद लखरिया ने उन सभी को हथियार मुहैया कराए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों को इस बात की भी ट्रेनिंग दी गई थी कि गोली कैसे चलानी है और कैसे डकैती को अंजाम देना है. मामले में आयुष पांडे, निखिल चांडाल, उदय बाली, चिराग रावल और अंकित महाडिक को पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.

Related Articles

Back to top button