महाराष्ट्र

अनुसूचित जाति व जनजाति के उद्यमियों के लिए नीति बनाए

ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने दिए निर्देश

मुंबई/ दि.24 – राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाती समुह के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए महावितरण की नई बिजली नीति तैयार करने के निर्देश दिए है. मंत्रालय में बुधवार को महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग औद्योगिक सहकारी संस्था की बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में ऊर्जा मंत्री राउत ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाती के व्यक्तिगत औद्योगिक समुह में व औद्योगिक सरकारी संस्थाओें को बिजली की दरों में सहुलियत देने और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना का दायरा बढाए जाने के लिए महावितरण को नीति तय करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री राउत ने बैठक में कहा कि 10 दिनों में पिछडे वर्ग के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीति का प्रस्ताव तैयार किया जाए, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के दायरे में औद्योगिक व वाणिज्यीक ग्राहकों को शामिल किया जाए. बैठक में महासंघ के कार्याध्यक्ष मोहन माने, उपाध्यक्ष प्रमोद कदम तथा सचिव गौतम सवई उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button