महाराष्ट्र

भारत-चीन सीमा पर महाराष्ट्र का सपूत शहीद

कल सातारा में होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सातारा हिंस/दि.१८ – लेहलद्दाख के निकट भारत-चीन सीमा (India-China border) पर भारतीय सेना के जवान सचिन संभाजी जाधव (Sachin Sambhaji Jadhav) शहीद हो गये. इस आशय की जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय पाटिल द्वारा शुक्रवार को सातारा जिला प्रशासन को दी गई है.
शहीद सचिन जाधव लेह में पदस्थ थे और वे १११ इंजिनिअरींग रेजीमेंट में कार्यरत थे. भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच वे बुधवार १६ सितंबर को शहीद हुए और उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की रात १० बजे दिल्ली लाया जायेगा. जहां से शनिवार की सुबह सातारा पहुंचाया जायेगा. उसके पश्चात सातारा के तारले विभाग अंतर्गत वज्रोशी गांव में शहीद जवान के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये जायेंगे.

Back to top button