पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी में पुलिस की बडी कार्रवाई
* 1100 करोड की 600 किलो ड्रग्ज जब्त
पुणे/दि.21– पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी की एक फैक्ट्री पर पुणे पुलिस ने छापा मारकर 1100 करोड रुपए की 600 किलो अधिक एमडी ड्रग्ज जब्त की गई है. इस मामले में कई आरोपियों को कब्जे में लिया है. अब तक के इतिहास में पुणे पुलिस की यह सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है. अनिल साबले नाम फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने डोंबिवली से 20 फरवरी की सुबह हिरासत में लिया है. शहर सहित देश के विविध शहर में पुणे पुलिस के अपराध शाखा के दल की छापामार कार्रवाई शुरु है. कुरकुंभ् के कारखाना मालिक व केमिकल एक्सपर्ट पुलिस की हिरासत में है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस प्रकरण में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, ऐसा पुलिस ने बताया.
* ड्रग फ्री पुणे मुहिम
पुलिस ने ड्रग फ्री पुणे यह मुहिम शुरु की है. इसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है. इस काम में हमें पुणे वासियों से सहयोग की अपेक्षा है. ड्रग्ज के संदर्भ में कोई जानकारी मिले तो पुलिस दें. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
-अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त