मुंबई दि.10 – नागपुर के एसआईटी ने कुछ दिन पूर्व रिपोर्ट दी थी. राज्य के कुछ स्थानों पर दंगे होंगे. ऐसा इस रिपोर्ट में दर्ज था. वह रिपोर्ट सार्वजनिक की गई तो और भी स्थान सामने आएंगे. उस रिपोर्ट का क्या हुआ, वह रिपोर्ट सामने आयी तो लोगों को पता चलेगा कि दंगे कैसे इंजिनिअर्ड है. ऐसा मत कोल्हापुर दंगे की पृष्ठभूमि पर वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर ने व्यक्त किया. एसआईडी में दंगे होने का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं पर दंगे होने की बात भी आंबेडकर ने कही.
राज्य में कुछ स्थानों पर दंगे हो रहे हैं. कुछ संगठना का अजेंडा है. ऐसा मत भी प्रकाश आंबेडकर ने व्यक्त किया. कोल्हापुर में हिंदुत्ववादी संगठना द्वारा घोषित किए बंद के दौरान हिंसा हुई. 13 स्थानों पर पथराव हुए. इस पृष्ठभूमि पर प्रकाश आंबेडकर बोल रहे थे. इस अवसर पर आंबेडकर ने मुंबई में हुई हत्या मामले में जांच की मांग की. सावित्रीबाई फुले छात्रावास में 18 साल की छात्रा पर हुए अत्याचार और हत्या के संदर्भ में प्रकाश आंबेडकर ने नरीमन पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से भेंट की. इस प्रकरण की गहन जांच करने की उन्होंने मांग की. सरकार हमेशा घटना घटित होने के बाद जांच शुरु करती है. पहले उपाययोजना क्यों नहीं की जाती? ऐसा सवाल भी उन्होंने किया.
—