महाराष्ट्र

1 करोड़ से ज्यादा डोज देने वाला देश का पहला जिला बना

मुंबई ने बनाया वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

मुंबई/दि. 4 – कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के मामले में मुंबई ने देश में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई देश का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. कोविन (CoWin) पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई में लोगों को अब तक वैक्सीन की  1 करोड़ 63 हजार 497 डोज दी जा चुकी है. इनमें से 72 लाख लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 27 लाख 88 हजार 363 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. मुंबई जिले के कुल 507 सेंटरों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
मुंबई के जिन 507 सेंटरों में वैक्सीन दी जा रही है उनमें से 325 सरकारी केंद्र हैं और 182 निजी अस्पतालों द्वारा चलाया जा रहा है. पिछले एक महीने में वैक्सीन की सबसे ज्यादा  डोज 27 अगस्त को दी गई.  इस दिन मुंबई में 1 लाख 77 हजार 17 लोगों को वैक्सीन दी गई. इसके बाद सबसे ज्यादा वैक्सीन 21 अगस्त को दी गई. इस दिन 1 लाख 63 हजार 775 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी. 23 अगस्त को 1 लाख 53 हजार 881 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.

1 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद मुंबई महानगरपालिका (BMC) की प्राथमिकता में दूसरी डोज लेने वाले लोग आगे हैं. यानी बीएमसी का प्रयास नए लोगों को वैक्सीन देने की बजाए पहले उन लोगों को सेकंड डोज देने का है जिन्होंने वैक्सीन की एक डोज ली हुई है. यही वजह है कि शनिवार को मुंबई में सिर्फ सेकंड डोज लेने वालों को ही वैक्सीन दी गई.
लेकिन एक बात जो चिंता बढ़ाने वाली है वो यह है कि मुंबई ने जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन की मुहिम शुरू की है, उसी रफ़्तार से एक बार फिर मुंबई में कोरोना के नए केस आने भी शुरू हो गए हैं. इस हफ्ते लगातार 400 से अधिक कोरोना के नए मामले आने शुरू हो गए हैं. बुधवार (1 सितंबर) को 416 नए केस सामने आए तो गुरुवार (2 सितंबर) को 441 नए केस सामने आए. शुक्रवार को कोरोना के 422 नए केस सामने आए.
अब तक मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 45 हजार 434 हो गई है. इसी तरह कोरोना से हुई मौतोंं की संख्या 15 हजार 987 हो गई है. इस साल मुंबई में 4 अप्रैल को सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. इस दिन मुंबई में 11 हजार 163 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत 1 मई को दर्ज की गई थी. इस दिन मुंबई में कोरोना से 90 लोगों की मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button