महाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों को भरपाई दें, सातवे दिन भी मविआ आक्रमक

सीढियों पर प्रदर्शन

मुंबई/ दि. 9 – महाविकास आघाडी के विधायको ने बेमौसम बारिश के कारण आफत में आए किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग करते हुए आज लगातार सातवे दिन विधान मंडल की सीढियों पर आंदोलन किया. किसानों को मदद करें, नहीं तो कुर्सी खाली करें, जाहीर करा-जाहीर करा, नुकसान भरपाई जाहीर करा, किसानों की बिजली तोडनेवाली सरकार का धिक्कार असो… सरकार तुपाशी शेतकरी उपाशी जैसे जोरदार नारे लगाकर शिंदे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विपक्षीय नेता अजीत पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की गई. जिसमें मविआ के सभी सदस्य अनिल देशमुख, अमित देशमुख, रोहित पवार, हसन मुश्रीफ, भाई जगताप, सतीश पाटिल, संग्राम थोपटे आदि शामिल हुए. बैनर लेकर आंदोलन किया गया.

Back to top button