महाराष्ट्र

मलिक की हिरासत 14 दिन बढी

मुंबई दि. 20 -मुंबई की विशेष अदालत ने मनिलैंडरिंग मामले में आरोपी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिन यानी 2 नवंबर तक के लिए बढा दी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में आवेदन दायर कर मांग की है कि मलिक की सेहत की जांच के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों का स्वतंत्र पैनल बनाया जाए. न्यायधीश ने ईडी केस आवेदन पर 2 नवंबर 2022 को सुनवाई रखी है. दरअसल कोर्ट के तहत मलिक का निजी अस्पताल में किडनी से जुडी बीमारी का इलाज चल रहा है. ईडी का कहना है कि ईलाज काफी समय से चल रहा है. इसलिए मलिक की सेहत की जांच के लिए स्वतंत्र पैनल बनाया जाए. ईडी ने मलिक को इस मामले में फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button